Saturday, June 23, 2018

खीरगंगा ट्रेक kheerganga trek खीरगंगा से दिल्ली की तरफ

इस यात्रा के बारे में शुरुआत से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


भोले बाबा के दर्शन हो चुके थे और खीरगंगा की सुंदरता को अपनी आँखों में भर के हम वापस बरशेनी की तरफ निकल रहे थे। खीरगंगा से कुछ नीचे उतरते ही एक रास्ता नीचे जाने वाले रास्ते से अलग ऊपर की तरफ जाता दिखाई दिया तो मैंने वहां पर एक चाय की दुकान वाले से पूछा क़ि ये रास्ता कहाँ जाता है।

Saturday, June 16, 2018

खीरगंगा ट्रेक kheerganga trek खीरगंगा का सौंदर्य

इस यात्रा के बारे में शुरुआत से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
जब तक हम खीरगंगा पहुँचे शाम के चार बजने वाले थे। खीरगंगा के चारो तरफ ऊँचे ऊँचे पहाड़ है और बीच में घास का ढालदार मैदान है। इसी मैदान के सबसे ऊपरी छोर पर पार्वती कुंड है जिसमे गर्म पानी के सोते से आने वाला पानी इकठ्ठा होता रहता है। इसी कुंड के ऊपर भागवान भोलेनाथ का एक छोटा पर सुन्दर सा मंदिर है।

Sunday, June 10, 2018

खीरगंगा ट्रेक kheerganga trek बरशेणी से खीरगंगा

  इस यात्रा को शुरुआत से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
दोपहर के बारह बज चुके थे और हम बरशेणी के बस अड्डे पर खड़े हो कर कसोल से लाये हुए केले खा रहे थे और दूर बर्फ से लदी पहाड़ियों को देखते हुए सोच रहे थे कि हमें उन्ही पहाड़ियों में कही बारह तेरह km तक पैदल जाना है, जहाँ हमारी मंजिल खीरगंगा है।

Sunday, June 03, 2018

खीरगंगा ट्रेक kheerganga trek भुंतर से बरशेणी


इस यात्रा के बारे में शुरुआत से पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें
इतना सब होने के बाद आँखों से नींद गायब हो चुकी थी, तो मैंने बाहर के नजारों का जायजा लेना शुरू किया। पहले चंडीगढ़ से मनाली तक की सड़के डबल लेन थी। अब इन्हे फोर लेन बनाया जा रहा था। सड़क का काम अभी पूरा नहीं हुआ था। कही सड़के फोर लेन थी तो कही टू लेन।