Thursday, May 24, 2018

खीरगंगा ट्रेक KHEERGANGA TREK दिल्ली से भुंतर

सितम्बर 2017 के त्रियुंड यात्रा के  तक़रीबन छः महीने बाद मार्च 2018 में मुझे माता वैष्णो देवी के दरबार में जाने का सौभाग्य मिला। ये मेरी पहली अकेली यात्रा थी। इस यात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा बाद में करेंगें। इस यात्रा के दो महीने के बाद एक बार फिर दिल्ली जाना हुआ। मैंने अपने मित्र राजन जी जो त्रियुंड यात्रा में भी मेरे साथ थे, को एक नई यात्रा खीरगंगा के लिए तैयार कर लिया था।

Friday, May 18, 2018

त्रिउंड ट्रेक TRIUND TREK त्रिउंड के नज़ारे और घर वापसी

इस यात्रा के बारे में शुरुआत से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
दोपहर के बारह बज गए थे। करीब 9 KM की कठिन चढाई चढ़ कर हम आखिर त्रियुंड पहुँच ही गए थे। और वहां पहुँचते ही हमें इसका इनाम मिला। सामने विराट हिमालय की धौलाधार श्रृंखला खड़ी थी। जिसकी चोटियां बर्फ की वजह से चांदी की तरह चमक रही थी।

Wednesday, May 16, 2018

त्रियुंड ट्रेक TRIUND TREK मैक्लोडगंज से त्रिउंड

इस यात्रा के बारे में शुरुआत से पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें
हमने रात में सोते समय ये निश्चित किया था कि हम सुबह पाँच बजे उठ जायेंगे और छः बजे होटल से बाहर निकल जाएंगे। लेकिन सोने के बाद सब भूल जाता है। हम लोग करीब छः बजे सोकर उठे और तैयार हो कर होटल से बाहर निकलने में करीब एक घंटे और लग गए। बाहर निकल कर कल जहाँ हमने परांठे खाए थे वही फिर पहुच गए वहां हमने दो दो परांठे खाये और चाय पी।

Tuesday, May 15, 2018

त्रिउंड ट्रेक TRIUND TREK भागसूनाग में चहलकदमी

इस यात्रा के बारे में शुरुआत से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 
होटल में शिफ्ट होने के बाद हम नहा धो के तैयार हो चूके थे और बड़ी जोरो की भूख भी लग रही थी। हम होटल के बाहर निकले और खाने के लिए एक अच्छी जगह ढूढने लगे।मैक्लोडगंज के टैक्सी स्टैंड के पास पराठों की दुकान दिखाई दी। जिन्होंने कुछ कुर्सियां बाहर खुले में डाल रखी थी। टैक्सी स्टैंड के ठीक नीचे धर्मशाला से आने वाली सड़क है, जिसके पास ही बस स्टैंड है। यहाँ काफी गाड़िया आती जाती दिखती रहती है।

Monday, May 14, 2018

त्रिउंड ट्रेक TRIUND TREK मैक्लोडगंज मिनी तिब्बत

इस यात्रा के बारे में शुरुआत से पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें
सुबह का समय और सामने धौलाधार के हसीन नज़ारे मन कर रहा था कि वहीँ बैठे बैठे ये नजारा देखता रहूँ। धर्मशाला काँगड़ा जिले के अंतरगत आता है। दिल्ली से धर्मशाला की दूरी तक़रीबन 480 km. है और उचाई 1450 मीटर।

त्रियुंड ट्रेक TRIUND TREK गोरखपुर से घर्मशाला

इस यात्रा के बारे में शुरुआत से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
मैंने 28 सितम्बर 2017 के दिन गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में आरक्षण करा लिया था। अब इंतजार था यात्रा के दिन का। खैर वो दिन भी आ गया। मैंने अपना बैग उठाया और गोरखपुर ट्रैन पकड़ने के लिए घर से चल पड़ा।मेरा घर गोरखपुर से 60 km. दूर है।

त्रियुंड ट्रेक TRIUND TREK यात्रा की योजना

 कई साल पर्यटक की तरह घुमने के बाद ऐसा लगा कि ये घूमना भी कोई घूमना हुआ । किसी भी हिल स्टेशन पर जाने के बाद घर जैसा आराम होटलो में रहना खाना, गाडियो में बैठ कर इस पॉइंट उस पॉइंट पर घूमना इस बार कुछ अलग करने का मन जोर जोर से कर रहा था। लेकिन मन की करने के लिये एक चीज का अभाव था। वो चीज थी समय ।

Sunday, May 13, 2018

मेरे बारे में ABOUT ME

बचपन में पिताजी और माता जी के सानिध्य में कई जगह घुमने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिनमे कश्मीर घाटी, जम्मू, कोलकता, मथुरा वृन्दावन इत्यादि जगहें प्रमुख हैं। लेकिन असली घुमक्कड़ी की शुरुआत  सन 2001 में ईलाहाबाद युनिवर्सिटी में पढाई के दौरान हुई। तब से हर साल कही ना कही घुमने का अवसर मिलता रहा। मै धन्यवाद देना चाहूंगा अपने परिवार का जिन्होंने मुझे घूमने से कभी रोका नहीं और मित्रो का जिनके साथ मैं घूमने जा पाया। मैंने  अपने मित्रों के साथ में दो बार लद्दाख, स्पिति घाटी, अमरनाथ यात्रा,दक्षिण भारत,पूर्वोत्तर में सिक्किम, मनाली,दार्जिलिंग,नैनीताल एवं मंसूरी इत्यादि जगहों का भ्रमण कर चूका हूँ। मैं विशेष रूप से अपने मित्रों विनोद जायसवाल, संजय जयसवाल,गौतम तिवारी,राहुल गुप्ता एवं राजन चौरसिया जी का नाम यहाँ लिख रहा हूँ जिनके बिना मेरी कई यात्राएं हो ही नहीं सकती थी